Mahindra Thar 5 Door की कींमत भारत में क्या होगी।

Mahindra Thar 5 door Armada एक अलग ही आईकॉनिक नाम है। Mahindra Thar का नया डिजाइन भी बहुत आकर्षक होने वाला है।Mahindra Thar 5 Door का वेरिएंट 2024 में लॉन्च करने की तैयारी में है। Mahindra Thar एक बेहतर स्पेस और लेटेस्ट फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी। पहिले वाली Mahindra Thar से इसकी लंबाई 18% तक होने वाली है। कुल मिलाकर यह लंबाई 3985 एमएम हो सकती है। Mahindra Thar 5 Door में 7 सिट आराम से बैठ सकेंगे।

How Will Be The Features Of Mahindra Thar 5 Door

New 5 door Thar के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें पहले वाली Thar के ही फीचर देने वाली है।

4 by 4 और 4 by 2 यह दोनों ऑपशन होंगे।डाइमेंशन बड़ी होगी। व्हिलबेस ज्यादा होगा। गाड़ी ज्यादा लंबी होगी। तो सेकंड रो में स्पेस बढ़ेगा। और बूटस्पेस भी होगा।एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाली 9 इंच का टचस्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, डीआरएलएस, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, सिटिंग स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, Ac वेंट वह वैसा ही सर्कुलर आपको मिल जाता है। 12 वोल्ट का चार्जिंग पॉइंट इस तरह के फीचर्स कंपनी आपको दे सकते हैं।

Mahindra Thar 5 Door ऑन रोड और ऑफ रोड के लिए अच्छा होना चाहिए । यह एक पारिवारिक वाहन भी होना चाहिए।

What Will Be The Interior Of New Mahindra 5 Door Thar

 Mahindra Thar 5 door का इंटीरियर रग्ड और रफ लुक देखने को मिलेगा और इसके प्लास्टिक वाले पार्ट पहले की थार जैसे ही रहने वाले हैं।कलर स्क्रीन चेंज होगी। टच स्क्रीन की हाउसिंग बड़ी कर दी गई है उसे फ्लोटिंग रखकर 10.2 इंचेज की स्क्रीन होने की हम अपेक्षा कर रहे हैं। और डिजिटल क्लस्टर भी बाकी बटन वगैरह का लेआउट गेअर वगैरा वैसा ही रहेगा। इसमें ज्यादा बदलाव आपको नहीं देखने को मिलेगा कलर की बात करें तो इसमें ब्लू और ग्रीन जैसे कलर के साथ और 6 कलर इसमें देखने को मिल सकते हैं।

How Will Be New Mahindra Thar Cabin looks 

कंपनीने केबिन का चेंज बाहर से नहीं बल्कि इसमें खास चेंज अंदर केबिन की तरफ किया जाने वाला है। यह एक ऑफ रोडिंग एसयुवी होने वाला है। महिंद्रा थार जो लोग एसयूवी की बड़ी चाह रखते हैं उनके लिए बहुत खास होने वाली है ।इसके केबिन में प्रीमियम लीटर सेट के साथ डैशबोर्ड लेआउट में कुछ बदलाव होंगे आगे और पीछे बढ़ाने वालों के लिए हैंडेस्ट और सॉफ्ट टच की सुविधा होने की भी संभावना है।

What Will Be The Engine Of Thar 5 Door 

New Mahindra Thar की इंजन की बात करें तो 2.0 लीटर mstallion टर्बो पेट्रोल मोटर की 150ps ऑफ़ पावर और 300 Nm Torque यह दोनों इंजन अवेलेबल होगी। 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड torque automatic as well यह बात सबसे अच्छी होग Mahindra Thar में कुछ मीडिया रिपोर्टर के अनुसार इस रियर व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ भी पेश किया जानेकी संभावना है। बाकी इसमें ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही हल्की स्टेरिंग व्हिल भी देखने को मिलेगी।

What Will Be The New Thar 5 Door Price.

New Thar की कींमत 10 लाख से 15 लाख रुपये शोरूम है। लेकिन New 5 Door Thar की कींमत 15 लाख से 20 लाख तक होने की उम्मीद है।

What Will Be The Launching Date Of Mahindra Thar 5 Door 

New Mahindra Thar की लॉन्चिंग जून से अगस्त 2024 तक होने की संभावना है।

Engine OptionPower ( PS )Torque ( Nm )Transmissions Options
2.0 L Turbo Petrol1523206- Speed Manual , 6- Speed Automatic
2.2 L Diesel1303006- Speed Manual , 6- Speed Automatic
1.5 L Diesel ( RWD )1183006- Speed Manual

For More Updates Visit : https://newznest.com/

Leave a Comment