MG Astor : 5 स्टार सेफ्टी और फीचर्स के साथ सिर्फ 9.98 लाख में

MG Astor : भारतीय बाजार में MG Astor को लॉन्च कर दिया गया है और उसमें काफी बदलाव किये गए हैं तकनीकी रूप से यह कार और भी एडवांस हो गई है यह कार क्रेटा सेगमेंट की कार है और वह भी कम बजट में सनरूफ के साथ पहले Astor में कम फीचर्स आते थे लेकिन कंपनी ने इसे नए फीचर्स के साथ लाया है तो हम इसके फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में जानेगे l

MG Astor Price ( EX – SHOWROOM )

Trim1.5 petrol1.5 Petrol 1.3 Turbo – Petrol AT
Sprint Rs. 9.98 Lakh
Shine Rs. 11.68 Lakh
SelectRs. 12.98 LakhRs. 13.98 Lakh
Sharp proRs.14.41 LakhRs. 15.68 Lakh
Savvy ProRs. 16.58 LakhRs. 17.90 Lakh

Front Look

इसमें एडास के 14 मुख्य फीचर्स मिल जाएंगे एडास लेवल 2 रियर के भी फ्रंट के भी और कैमरा बेस भी और रेडास बेस के मिनिमिलेसटीक रीडर आपको मिल जाते हे प्रॉपर ग्रील, MG का बडा लोगो , एलईडी डीआरएल , एलईडी हेड लॅम्प , एलईडी क्राऊन आपको प्रॉपर देखणे को मिल जाएंगे नीचे फॉग लॅम्प प्रॉपर फिनिशिनग के साथ मिल जाते हे 17 इंच के स्टाईलीश व्हील , 360 डिग्री का लेफ्ट कॅमेरा, बल्ब सेटप मैं टर्न इंडिकेट , डोर हँडल मैं क्रोम का काम मिल जाता हे l पीछे की तरफ Astor का लोगो, MG का लोगो, हॉगआए सिस्टिम, एलईडी लाइट्स, इंडिकेटोर, रिवर्स लाइट, रिवर्स पार्किंग सेंसेरस 3 मिल जाते हे, कॅमेरा, बुस्ट स्पेस भी अछा हे, शार्क टॉप एंटीना यह सब मिल जाएंगे l

MG Astor 2024 Features

फीचर्स की बात करे तो इसमे आईस्मार्ट 2.0, 80 कनेक्टेड सुविधाएँ, जिओ का वॉइस Recognition सिस्टिम, एंटी थिफ फीचर्स, डिजिटल की फ़ंक्शन इसी के साथ आगे वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम ( Auto Dimming IRVM ), वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले पैनोरमिक सनरूफ, स्टीयरिंग को कस्टमाइज़ कर सकते हैं 3 स्टीयरिंग मोड में Urban, Normal and Dynumic for effortless manoeuvring on the roads, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल सीट भी है और उचित एआई मिलेगा l सेफ्टी फीचर्स मे 6 एअर बॅग,ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिकल पार्किंग ब्रेक,360° अराउंड व्यू कैमरा, रियर डीफॉगर, Tyre Pressure Monitoring System (TPMS), कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, सुरक्षा अलार्म, Heated ORVM, electrical stability program, हिल होल्ड नियंत्रण, हिल डिसेंट नियंत्रण, emergency stop signal यह फीचर्स आपको astor मे मिलने वाले हे l

MG Astor 2024 Engine

ENGINEVTi – TECH220 TTURBO
Engine Displacement (cc)14981349
TransmissionSMT, CVT6AT
Max Power ( PS @ rpm )110 @ 6000140 @ 5600
Max Torque ( Nm @ rpm )144 @ 4400220 @ 3600
Fuel trank Capacity ( L )4845

For More Updates Visit : https://newznest.com

Leave a Comment