Honda CB 350 किमंत, डिझाईन, फीचर्स और इंजन के बारे मे पुरी जानकरी.

Honda CB 350 : होंडा ने मोटरसाइकिल की दुनियामे अपना अलग ही स्थान प्राप्त किया हे l होंडा कंपनी ने नए इंजन, नए डिजाइन के साथ नई CB350 लॉन्च की हे । यह बाईक दो वेरिएंट्स के साथ आयटी हे DLX और DLX प्रो। होंडा CB350 का बेस्ट पॉइंट यह हे के कंपनी ने बाईक का लुक,डिजाइन,स्टाइल बेहद खतरनाक बनाया हे l होंडाने इसे पहेले के मुकाबले काफी मस्कुलर बनाया हे l फ्रन्ट लुक काफी बल्की लग रही है और पहले के मुकाबले सस्पेंशन कवर प्रदान करके कंपनी ने इस बाइक को चार चांद लगा दिए हैं तो जाणते हे इसमे कोनसे फीचर्स हे l

Honda CB 350  Variant and Price

होंडा CB350 कंपनी ने दो वेरियनट डिलक्स और डिलक्स प्रो वेरियनट काफी शानदार हे और उसकी किमंत होंडा CB350 डिलक्स की शोरूम किमंत Rs. 2,13,996 और डिलक्स प्रो शोरूम किमंत Rs. 2,17,801 हे और इस बाईक को बिग विंग डिलरशिप से खरीदा जा सकता हे l

VariantPriceSpecifications
CB350 DLX₹ 2,13,996 (Ex-Showroom)Disc Brakes, Alloy Wheels
CB350 DLX Pro₹ 2,17,801 (Ex-Showroom)Disc Brakes, Alloy Wheels

Design

डिझाईन की बात करे तो होंडा CB350 का डिज़ाइन काफी आधुनिक बनाय हे इसमे क्या विशेषताएँ हे यह बाईक रेट्रो मोटरसाइकिलों की याद दिलाता है। इसमे एलईडी हेडलाइट दिये गये है जो बाईक का लुक मैं चार चाँद लागते हे इसका क्लासिक लुक और ईंधन टैंक मस्कुलर डिजाइन के साथ आता है जो चालणे वाले को मजबूती का फील देता हे इसका सीट काफी आरामदायक हे जो बाईक चालते समय लंबा सफर आराम से काट लेती हे इसका एग्जॉस्ट सिस्टम जो मोटरसाइकिल को एक स्पोर्टी लुक देता है।

Engine

Honda CB350 में पावरफुल 348.36cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल होंडा के H’ness CB350 और CB350RS वेरिएंट में भी किया जाता है। इस इंजन का नेट पॉवर 5,500 RPM पर लगभग 20.78 bhp और 3,000 RPM पर 29.4 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी है, होंडा CB350 मैं काफी शक्तिशाली इंजन हे l

Type4 स्ट्रोक, एसआई इंजन
displacement348.36सीसी
Max Net Power15.5 किलोवाट @ 5500 Rpm
Max Net Torque30Nm @ 3000 Rpm
fuel systemPGM-फाई
bore x stroke70.000 X 90.519
Start methodसेल्फ स्टार्ट
Gearbox5 स्पीड विथ स्लिप और असिस्ट क्लच

Colours

कलर की बात करे तो होंडा CB350 ने इस मोटरसाइकिल 5 कलर मैं लोन्च किया हे जिनके नाम यह हे l

  • Red Metallic
  • Matte Marshal Green Metallic
  • Matte Dune Brown
  • Matte Crust Metallic
  • Pearl Igneous Black

Braking System or Suspension System

होंडा CB350 एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है जो खराब रोड पर भी अछा प्रदर्शन करती हे l ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में 310mm और रियर में 240mm की डिस्क ब्रेक उपलब्ध हैं जो एकदम पावरफुल हे l ड्यूल चैनल ABS के साथ ये ब्रेक राइडर्स को अचानक ब्रेक लगाने मे साहयात करती हे l CB350 में सस्पेंशन सिस्टम अलग ही ड्रायविंग का आनंद देती । आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिये गए हे और रियर सस्पेंशन के लिए डुअल स्प्रिंग दिया गया है l जो सवार को आरामदायक सवारियों का अनुभव देते हैं।

features

होंडा सीबी 350 मोटरसाइकिल बाजार मै प्रसिद्ध है जो कई खास फीचर्स के साथ आती है। इसका शक्तिशाली 348cc का एयर-कूल्ड इंजन है l इसका डिजाइन क्लासिक रेट्रो-स्टाइल है जिसमे एलईडी हेडलाइट, मेटल फेंडर, स्प्लिट सीटें और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, और गियर पोजिशन इंडिकेटर भी शामिल हैं। अलॉय व्हील, हैंडलबार, सस्पेंशन सिस्टम मैं ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स उह सारे फीचर्स इस मोटरसाइकिल मैं दिये गए हे l

For More Updates Visit : https://newznest.com

Leave a Comment